Bhagalpur News: भागलपुर में मिला राम नाम का पत्थर पानी में फेंकने पर भी नही डूबता | Bihar News

2023-02-04 50



#floatingstone #biharnews #bhagalpurnews

यूं तो रामयुग के समय पानी में तैरते हुए पत्थर की बात सभी ने सुनी है। लेकिन भागलपुर में राम नाम का पत्थर मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल खंजरपुर निवासी विजय कुमार पासवान का आठ वर्षीय पुत्र ब्रिगेडियर पासवान गाय का चारा लाने के लिए धोभी घाट पार कर दियारा जा रहा था।इसी दौरान बच्चे ने धोबी घाट के समीप एक तैरते हुए एक पत्थर को देखा, करीब पहुंचकर जब बच्चे ने पत्थर को उठाया तो वह बहुत हल्का था। जिसमें श्री राम लिखा हुआ था।

Videos similaires